बूंदी। जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा आज रविवार को 33/11 जीएसएस नैनवा रोड की विधुत सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ट अभियंता भरत सिंह ने बताया कि आज  फीडर रजत गृह नैनवा रोड, एसपी ऑफिस, कलेक्ट्री, सिविल लाईन, बिबनवा रोड, शक्ति भवन के आसपास का एरिया, मालवीय नगर, जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड, आरटीवी बिबनवा रोड, महावीर कॉलोनी, पाइप फैक्ट्री बैक फीड फीडर की विधुत सप्लाई 1 घंटे यानी 10 बजे से 11 बजे तक और 11 केवी गणेश बाग फीडर में अति आवश्यक रखरखाव के कारण सूर्यमल कॉलोनी, प्रताप नगर, काला जी की बावड़ी, गुरुद्वारा गली, रावला चौक, मेघवालों का मोहल्ला, शीतल नगर, तहसील रोड गणेश बाग कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, मालनमासी बालाजी रोड, सीएमएचओ ऑफिस, पोस्ट ऑफिस, वन विभाग कार्यालय, आदि की सप्लाई सुबह 10 से 2 बजे तक बाधित रहेगी।