दीगोद . क्षेत्र के दीगोद थाना पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म के दर्ज प्रकरण में एक वर्ष से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी विष्णु प्रसाद उर्फ विशू पुत्र देवी सिंह निवासी शुजालपुर जिला शाजापुर म०प्र० को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कोटा ग्रामीण एसपी करण सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 2023 को फरियादी पीडिता की माँ ने दीगोद थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 जुलाई को वह काम करने के लिये घर से बाहर गई थी ,उसकी नाबालिग पुत्री घर पर थी। शाम को काम से वापस आई तो उसकी नाबालिग पुत्री घर पर नहीं मिली ,काफी तलाश किया परन्तु कोई पता नहीं लगा। चूंकि प्रकरण नाबालिग के अपहरण का था ,अतः प्रकरण गंभीरता से लेकर नागालिग की तलाश एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीमों को गठन किया जाकर अपराधी के बारें में जानकारियां प्राप्त कर संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश दी गई। थाना दीगोद की विशेष टीम ने 8 अगस्त 2023 को फरियादिया की नाबालिग पुत्री को दस्तयाब कर लिया परन्तु अपराधी शातिर एवं चालाक होने से फरार हो गया। इसके बाद प्रकरण को दर्ज हुऐ 1 वर्ष से अधिक का समय हो चुका था तथा प्रकरण गंभीर प्रकृति का था। इसके साथ ही वांछित मुल्जिम बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था ऐसे में वांछित मुल्जिम विष्णु प्रसाद उर्फ विशू की गिरप्तारी को लेकर जिला पुलिस की तरफ से 5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई। विश्वसनीय सूचना पर थाना दीगोद की विशेष टीम को कोटा रवाना किया । जहां हैड कानि० घांसीलाल एवं विशेष टीम ने रेल्वे स्टेशन कोटा पर नागपुर की तरफ से आने वाली ट्रेनों में सर्च अभियान चलाकर से अपराधी को डिटेन करने में सफलता प्राप्त की है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह शामिल थे।