रक्तदान शिविर में 36 यूनिट हुआ रक्तदानम

बूंदी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता भाटिया एंड कंपनी बूंदी द्वारा कंपनी के डायरेक्टर प्रेम भाटिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चित्तौड़ रोड स्थित शोरूम पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 36 यूनिट ब्लड इस अवसर पर एकत्रित किया गया। कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बूंदी के विधायक श्रीमान हरिमोहन शर्मा और पार्षद शैलेश शर्मा, मुकेश माधवानी उपस्थित थे । इस अवसर पर कंपनी के जीएम सेल्स शैशव भटनागर वर्क्स मैनेजर मुकेश जैन कोऑर्डिनेटर सी ल प्रजापत और asm ऋषि शर्मा उपस्थित उपस्थिति थे।