Myntra refund scam डिजिटल फ्रॉड्स की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बार कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक बड़ी शॉपिंग कंपनी स्कैमर्स के निशाने पर आई है। मिंत्रा को स्कैमर्स ने रिफंड के नाम करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। करोड़ों की इस ठगी को शातिरों ने बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट मिंत्रा के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है। कंपनी को इस फ्रॉड की वजह से 50 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। स्कैमर्स ने मिंत्रा के साथ यह फ्रॉड रिफंड स्कैम के जरिये किया है। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली मिंत्रा के साथ हुए इस स्कैम के बारे में जानकारी एक ऑडिट में सामने आई है।
ठगी करने वालों ने बड़ी चालाकी से कंपनी को देश के अलग-अलग इलाकों से चूना लगाया है। इस फ्रॉड को स्कैमर्स ने कैसे अंजाम दिया। आइए इसके बारे में जानते हैं।