सांगोद(बीएम राठौर). नगर के मुख्य नालों में फंसी गंदगी की सफाई करवाने का अभियान शुक्रवार को पालिका स्तर पर शुरू किया गया। गांधी चौराहे पर नाले की सफाई नहीं होने से नाला पूरी तरह से चौक हो गया था। सफाई करवाने की मांग कई दिनों से व्यापारी कर रहे थे। शुक्रवार को गांधी चौराहे पर चौक नालों की सफाई संसाधनों के साथ सफाई कर्मचारियों ने की। पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश प्रसाद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, पार्षद कृष्ण कुमार गर्ग, प्रवीण गर्ग सफाई इंसपेक्टर हंसराज ने बताया कि नाले में पिछले दो महीने से जाम लगा हुआ था। अधिशाषी अधिकारी मनोज मालव, स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने योजना बनाकर कार्य किया।