उनियारा.उनियारा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.14 ग्राम स्मैक बरामद की है । जानकारी के अनुसार उनियारा थानाधिकारी सूर्यभान सिंह, एएसआई रतनलाल मीणा, कांस्टेबल केदार, विनोद, लक्ष्मीनारायण एवं कृष्ण के साथ एनएच 116 टोंक सवाईमाधोपुर हाईवे पर गुमानपुरा गांव के पास नाकाबंदी कर रहे थे । इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको पीछा कर पकड़ कर पूछताछ की जिसमें उन्होंने अपना नाम अजयकुमार उर्फ मुकेश बैसला पुत्र सत्यनारायण गुर्जर निवासी वार्ड नं18 एवं रामप्रसाद उर्फ फरया धोबी पुत्र रूपनारायण निवासी वार्ड नं 12 दोनों निवासी उनियारा बताया उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में स्मैक मिली इस पर दोनों को एन डी पी एस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने उनकी मोटर साईकिल भी जब्त की गईं| थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है ।