अभिभाषक परिषद इटावा के चुनावों में अध्यक्ष पद पर विजेंद्र सिंह हुए निर्वाचित

उपाध्यक्ष पद पर दीपक उपाध्याय व महासचिव जगदीश मीना का निर्वाचन ,

इटावा

इटावा अभिभाषक परिषद के चुनाव शुक्रवार को चुनाव अधिकारी हरिमोहन मीना व सहायक चुनाव अधिकारी भगवंत सिंह की देखरेख में आयोजित हुए। इसमें अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में कड़े मुकाबले में विजेंद्र सिंह हाडा खातोली ने राजेन्द्र मीना को दो मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। चुनाव अधिकारी हरिमोहन मीना ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में थे। तथा कुल 43 मतदाता थे जिसमें 41 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमे मुख्य मुकाबला विजेंद्र सिंह हाडा खातोली और राजेन्द्र मीना के बीच रहा। जिसमे विजेंद्र सिंह को 20 मत ओर राजेन्द्र मीना को 18 मत मिले। बाकी 3 मत अन्य दो प्रत्याशियों को मिले। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर दीपक उपाध्याय, महासचिव पद पर जगदीश मीना का निर्वाचन निर्विरोध रहा। कोषाध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पद पर कोई नामांकन नहीं होने से यह पद खाली रहे। चुनाव परिणाम के बाद नवीन कार्यकारणी का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को साथ लेकर अभिभाषक परिषद के विकास को लेकर कार्य करेंगे। जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।