चाणक्य कंप्यूटर सेंटर लंका गेट द्वारा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए है। लंका गेट पुरानी धानमंडी रोड Axix बैंक के पास स्तिथ चाणक्य एकेडमी एंड कंप्यूटर सेंटर में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए है!संस्थान के निदेशक पंकज गौतम ने बताया कि महिला बाल विकास मंत्रालय की और से कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण निशुल्क RSCIT कोर्स एवम सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार की और से बूंदी में एकमात्र चाणक्य कंप्यूटर सेंटर को मान्यता दी गई है! 

 सभी बालिकाओ और महिलाए जिन्हे भी जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण प्राप्त करना है वह चाणक्य की ई मित्र एवम लाइब्रेरी में आकर फॉर्म फिल कर सकते है! राज्य सरकार की और से इस योजना के फॉर्म 16 December दिसंबर शाम तक भरे जाएँगे। सरकार की लॉटरी योजना के तहत सीट का अलॉटमेंट किया जाएगा। जितना जल्द हो संस्था में पधारकर फॉर्म भर के आपकी सीट को बुक करने के लिए छात्रो को आमंत्रित करे।