ऊर्जा राज्‍यमंत्री तथा बूंदी जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के पंच गौरव को राज्‍य सरकार की पहल पर विश्‍व में ख्‍याति मिलेगी और ये बूंदी के विकास में भागीदार बनेंगे। जिला प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को आर्ट गैलेरी परिसर में आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में पंच गौरव शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। 

                जिला प्रभारी मंत्री ने पंच गौरव प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के पंच गौरव सेंड स्‍टोन, चावल, कबड्डी, एशियन कैट व रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व से बूंदी जिले को पहचाना जाएगा।