स्काउट ज्ञान को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने - जोशी 

स्काउट कौशल विकास शिविर का पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न 

बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह पारितोषिक वितरण के साथ स्काउट गाइड भवन पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवम् मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार जोशी मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान संगठन के कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पुंडीर, सचिव देवी सिंह सैनानी, संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी तथा अग्रज प्रतिनिधि ओम प्रकाश शर्मा मंचासीन रहे। आयोजन में संभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ शिविर के अनुभव व निर्मित सामग्री का प्रस्तुतिकरण किया। मुख्य अतिथि जोशी ने शिविर अवलोकन कर प्रत्येक संभागी से परिचर्चा की। 

पारितोषिक वितरण समारोह में बोलते हुए सतीश जोशी ने कहा कि जीवन में प्राप्त ज्ञान आपके व्यक्तित्व में निखार लाता है सभी संभागी स्काउटिंग प्रशिक्षण से यह आत्मसात करें कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि हो तभी हम दिशात्मक चिंतन से राष्ट्रनिर्माण कर पाएंगे। उन्होंने संभागियों को स्काउटिंग से जुडकर व्यक्तित्व विकास एवम् पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का पाठ पढ़ाया। समन्वयक के रूप में डॉ सर्वेश तिवारी ने शिविर के बहुआयामी विकास गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर संचालक विश्वजीत जोशी, सचिव सैनानी ने भी संबोधित किया। कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पुंडीर ने आभार प्रकट किया। संचालन ट्रेनर सिद्धि नामा ने किया। 

नृत्य प्रस्तुतियों के बीच किया पुरस्कृत  

समापन समारोह में खुशी दाधीच, प्रतिज्ञा राठौर, स्तुति स्वामी, राशि गुर्जर, नव्या सारस्वत समूह ने “अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नन्दिनुते …महिषासुरमर्दिनि” धुन पर भव्य प्रस्तुति दी। साथ ही गीतिका ख्यात, विजय लक्ष्मी गुर्जर, राशि गुर्जर, इशू मीणा व वर्णिका सोनी ने घूमर नृत्य पर रंगारंग प्रस्तुति दी ।

इनको किया सम्मानित 

समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, निर्णायक गण, सहयोगी एवम् ट्रेनर्स को सम्मानित किया गया। शिविर के निर्णायक स्वाति राठौड़, प्राची शर्मा,आरती तिवारी, नेहा नामा, राधिका राठौर, प्रीति शर्मा ट्रेनर अंशिका श्रृंगी, रक्षिता जैन, शीतल राठौर, प्रीतिरानी पाराशर, हेमलता गुरबानी, विक्टोरिया शर्मा, विशेष सेवाओं हेतु देहरादून यूनिवर्सिटी की इंटर्न अनन्या तिवारी, कैंपस एंबेसडर अक्षरा गौतम, आरोही राठौर, युवा संबलन कार्यक्रम से जुड़े गगनदीप सिंह, रोवर आतिश वर्मा, हंसराज चौधरी को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।