अगर आप सैमसंग के किसी प्रीमियम फोन को सस्ते में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर एंड ऑफ सीजन सेल जारी है। इस सेल में Samsung Galaxy S23 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में फोन को आधी से भी ज्यादा कम कीमत पर अभी खरीदा जा सकता है।

Flipkart पर इस समय End Of Season सेल जारी है। आज सेल का आखिरी दिन है। इस सेल में कंपनी अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है। कई जबरदस्त ऑफर्स स्मार्टफोन्स पर भी मिल रहे हैं। फिलहाल हम यहां आपको सैमसंग के एक धांसू फोन पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील उनके लिए ज्यादा बेहतर है, जो महंगे फोन्स को सस्ते में खरीदने के लिए सेल का इंतजार करते हैं।

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर अभी Samsung Galaxy S23 5G पर जबरदस्त डील दी जा रही है। हम इसी फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी 89,999 रुपये की MRP वाली कीमत की जहग 39,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को 50,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
 
साथ ही ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 6,667 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को प्लेटफॉर्म पर 39,200 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को अच्छी कंडीशन वाला फोन एक्सचेंज करना होगा। आपको बता दें ये फोन 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है। साथ ही ग्राहकों के पास कलर्स के लिए क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक के ऑप्शन होंगे।