साल 2024 को अब हम अलविदा कहने जा रहे हैं। बस कुछ ही दिनों में दिसंबर का महीना पूरा बीत जाएगा और नया साल आ जाएगा। साल बीतने से पहले इस साल को याद करें तो हर सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिले। ऐसे में हम यहां खासतौर पर टेलीकॉम सेक्टर में दिखाई दिए गए बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
साल 2024 अब खत्म होने की कगार पर है। बस कुछ ही दिनों में नया साल आ जाएगा। हर साल अलग-अलग सेक्टर्स में कई बदलाव होते हैं और साल बीतने से पहले दिसंबर का महीना वो वक्त होता है जब हम इन्हें याद करते हैं। हर सेक्टर की तरह इस साल टेलीकॉम सेक्टर में भी कई बदलाव देखने को मिले। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
बढ़ी टैरिफ की कीमतें
इस साल की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक जियो, एयरटेल और वीआई जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल सेवा की कीमतों में वृद्धि थी। उन्होंने अपनी दरों में औसतन लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि की, जिससे कई ग्राहक बीएसएनएल की ओर चले गए। सरकारी टेलीकॉम कंपनी कुछ सबसे किफायती प्लान पेश करने के लिए जानी जाती है। इसका नतीजा ये हुआ कि सरकार स्वामित्व वाले बीएसएनएल ने केवल चार महीनों में लगभग 5.5 मिलियन नए ग्राहक प्राप्त किए।