बीते दिनों जियो ने अपने धमाकेदार न्यू ईयर वेलकम प्लान को पेश किया था। अब एयरटेल ने नए 398 रुपये वाले प्लान को उतारा है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही लोकल एसटीडी और रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल्स भी दिए जाएंगे। इसमें ग्राहकों को SMS बेनिफिट्स और फ्री कॉलर भी मिलेंगे। आइए जानते हैं वैलिडिटी कितनी होगी?
Airtel ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को लिए एक नए प्लान को पेश किया है। इस प्लान की कीमत 398 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को प्लान में Hotstar Mobile का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल का ये नया प्रीपेड प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप पर लाइव हो गया है। साथ ही इस प्लान को एयरटेल वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव देखा जा सकता है।
एयरटेल के 398 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स
एयरटेल का नया 398 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और हर दिन 100SMS ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की तय की गई है। इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को Disney+ Hotstar का 28 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इन सबके अलावा ग्राहकों को Wynk के जरिए फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलेंगे।