Goggle Gemini 2.0 Launch दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल मॉडल Gemini का दूसरा जेनेरेशन पेश कर दिया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Gemini 2.0 में कई एडवांस फीचर्स और कैपेबिलिटीज को शामिल किया गया है जो इसे दूसरे एआई टूल्स के मुकाबले बेहतर बनाता है। इसके साथ ही इमेज प्रोसेसिंग भी पहले से बेहतर हुई है
Gemini 2.0 Launch: Google ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Gemini का दूसरा जेनेरेशन लॉन्च किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे टेक्नोलॉजी में न्यू एजेन्टिक एरा (New Agentic Era) नाम दिया है। गूगल ने अपने एआई टूल के अपडेट को लेकर विस्तार में जानकारी दी है। इसमें उनसे एडवांस कैपेबिलिटीज का इस्तेमाल किया है। यहां हम आपको गूगल के लेटेस्ट एआई जेनेरेटिव टूल जेमिनी 2.0 के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
Gemini में अपडेट
Gemini 2.0 update को लेकर गूगल का दावा है कि यह एआई टूल पहले से बेहतर प्रोब्लम सॉल्विंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि यह वर्चुअल असिस्टेंट को कई कदम आगे की सोचने और यूजर्स के कंट्रोल में रहते हुए स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। उनका यह भी कहना था कि जेमिनी 2.0 को पहले से ज्यादा प्रोएक्टिव और इंटेलिजेंस एआई सिस्टम के रूप में डेवलप किया गया है।