Pixel 9a को अगले साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग से कोई डेट सामने नहीं आई है। लेकिन इस फोन की संभावित लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत कलर ऑप्शन्स और स्पेसिफिकेशन्स एक रिपोर्ट के जरिए सामने आ गए हैं। इस फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसरल दिए जाने की संभावना है।
Google का Pixel 9a अगले साल मई में लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि लॉन्च की तारीख का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन फोन की कीमत, कलर ऑप्शन्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Pixel 9a कथित तौर पर Pixel 8a वाली कीमत पर ही उपलब्ध होगा। इसमें 5,100mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। हालांकि, ये अपने पिछले मॉडल की तरह ही डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस को बनाए रखेगा। अपकमिंग फोन में 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट भी हो सकता है।