Budget Friendly Smart TV भारत में 32 इंच और 43 इंच की स्क्रीन वाले दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च हुए हैं। इन्हें क्वाड कोर प्रोसेसर और अनेकों साउंड मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों टीवी ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। 32 इंच वाले टीवी की कीमत 7499 रुपये है। जबकि 43 इंच वाला वेरिएंट 13999 रुपये में आया है।

Daiwa ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्ट टीवी किफायती दाम में लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट स्मार्ट टीवी का साइज 32 इंच और 43 इंच है। इन्हें थिन बेजेल्स, क्वाड कोर प्रोसेसर और अनेकों साउंड मोड्स के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें आई-केयर मोड, एपल एयरप्ले सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। अगर आप कम दाम में नया स्मार्ट टीवी लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। Daiwa के लेटेस्ट टीवी क्या खूबियां ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं।

कीमत और अवेलेबिलिटी

लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत मात्र 7,499 रुपये है। D32H1COC मॉडल नंबर के साथ आया एचडी रेडी टीवी एक साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है। इसका 43 इंच फुल एचडी टीवी 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसका मॉडल नंबर D43F1COC है। इन्हें फ्लिपकार्ट से बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। 43 इंच वाले टीवी पर भी एक साल की वारंटी दी जा रही है।

कैसे हैं फीचर्स?

दोनों स्मार्ट टीवी कॉर्नर में थिन बेजेल्स के साथ एज टू एज डिजाइन के साथ लाए गए हैं। 32 इंच वाले वेरिएंट की डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। जबकि 43 इंच वाला वेरिएंट 1920×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। यह फुल एचडी डिस्प्ले है। लेटेस्ट टीवी 60 हर्टज रिफ्रेश रेट और 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करते हैं। इनमें आई-केयर मोड और सात पिक्चर मोड दिए गए हैं।

अच्छी साउंड क्वालिटी

32 इंच और 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी दो बॉक्स स्पीकर्स के साथ आए हैं, जो 20W का आउटपुट निकाल सकते हैं। इनमें इनहान्स ऑडियो आउटपुट के लिए 5 साउंड मोड हैं। इनमें परफॉर्मेंस के लिए 512 जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।