जियो ने अपने नए न्यू ईयर वेलकम प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये रखी गई है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा 200 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये प्लान लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
हम इस वक्त दिसंबर के महीने में हैं और कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा। नए साल को अब केवल कुछ ही दिन बचा है। इस बीच नए साल के जश्न को और भी आगे बढ़ाते हुए जियो ने अपने एक धमाकेदार प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। जियो ने नए न्यू ईयर वेलकम प्लान को उतारा है। इसकी कीमत 2025 रुपये रखी गई है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत कई और बेनिफिट्स मिलेंगे। खास बात ये है कि इस प्लान से भी ज्यादा कीमत यानी 2,150 रुपये के बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।
2025 रुपये वाले की डिटेल
जियो के इस नए प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर 2.5GB डेली डेटा प्लान वाली कैटेगरी में लिस्ट किया गया है। इसे लिमिटेड टाइम ऑफर में टैग किया गया है। क्योंकि, ये ऑफर 11 दिसंबर से 11 जनवरी तक के लिए ही है। इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 200 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस दौरान ग्राहकों को रोज 2.5GB डेटा भी दिया जाएगा। इस तरह ग्राहकों को कुल 500GB डेटा इस प्लान में मिलेंगे। आपको बता दें कि डेली डेटा की लिमिट के बाद डेटा की स्पीड घटकर 64kbsp हो जाएगी। वहीं, एजिलिबल सब्सक्राइबर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।