सेडवा/ बाड़मेर , 10 नवम्बर। 

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम सेडवा बद्रीनारायण विश्नोई ने रविवार को उपखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र 215 से 236 तक के मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की मौजूदगी का भौतिक सत्यापन किया।

एसडीएम विश्नोई बताया कि निर्वाचन विभाग, जयपुर के दिशा-निर्देशों की पालना में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को अपने मतदान केंद्रों पर मौजूद रहकर मतदाताओं को मतदाता सूचियों का अवलोकन, पठन-पठान और पात्र मतदाताओं विशेषकर महिला,दिव्यांग और नव विवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूचियों में पंजीकरण,

स्थानांतरित, मृत मतदाताओं का फ़ील्ड सत्यापन कर नाम हटाने,

वोटर हैल्पलाईन एप, चुनाव पाठशाला,मतदाता सेवा पोर्टल , 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजन को मतदान के समय पोस्टल बैलेट की सुविधा के बारे जानकारी,

ज़िले का महिला मतदाताओं का लिंगानुपात राज्य के अनुपात के अनुरूप लाने के लिए पात्र महिलाओं,

विद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं 

नवविवाहितों तथा पिछड़े वर्गों की महिलाओं के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने कार्य संपादित किए जाएँगे।