जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बुधवार को सीएम काफिले की दो गाड़ियों को एक टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में एक एएसआई की मौत हो गई। वहीं, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल हो गए।एक्सीडेंट जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर दोपहर करीब तीन बजे हुआ। इसके ठीक एक घंटे बाद इसी सर्किल पर उपराष्ट्रपति के काफिले में सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया। उपराष्ट्रपति लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। वहीं, सीएम भी इस कार्यक्रम में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी जयकिशन के मुताबिक अक्षयपात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी।इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की गाड़ियों से टकरा गई। सुरेंद्र सिंह जयपुर में वैशाली नगर रहते थे। उनकी पत्नी वैशाली नगर में संस्कार स्कूल में टीचर हैं। बेटा एमबीबीएस कर इंटर्नशिप कर रहा है।वहीं, बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन थे। सुरेंद्र सिंह का शव परिवार को सौंप दिया गया है। वे नीमराना के काठ का माजरा गांव के रहने वाले थे, जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।