पन्ना।

तंबाकू निषेध पखवाड़े में आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके गुप्ता द्वारा तंबाकू ना खाने की बच्चों को दिलाई गई शपथ

शासकीय आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल अधिकारी तंबाकू निषेध डॉ डीके गुप्ता ने बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि तंबाकू खाने से व्यक्ति की उम्र 15 साल कम हो जाती है एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं, आगे बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानून भी सरकार के द्वारा बनाया गया है जिसके धारा 4 में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध है, धारा 5 में तंबाकू उत्पादों के प्रचार प्रसार हेतु विज्ञापन उनके द्वारा प्रयोजन एवं प्रोत्साहन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निषेध है धारा 6 में 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है, व शैक्षणिक संस्थानों से 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पादों का विक्रय प्रतिबंधित है, कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे,