अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2ः द रूल लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। मेकर्स का कहना है कि 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह सबसे तेज भारतीय फिल्म है। ये पहली इंडियन फिल्म है जिसने सिर्फ 6 दिनों में 1002 करोड़ रुपए कमाए हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि पुष्पा- 2, बाहुबली- 2, जवान, पठान, कल्कि 2898 AD और RRR जैसी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ से ज्यादा भी कमा सकती है।अगर ऐसा हुआ तो यह पहली फिल्म होगी जो सभी इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी और सुमित काडेल के मुताबिक, फिल्म वर्ल्डवाइड सभी इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देगी और जल्द ही 1500 करोड़ क्लब में शामिल हेगाी। पुष्पा- 2 को चीन में रिलीज नहीं हुई है। जिस पर ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा कि पुष्पा-2 चीन में रिलीज हुए बिना 2000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो पुष्पा- 2, फिल्म दंगल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ देगी। साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
 
  
  
  
   
   
  