नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन, ग्रामीण खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम

जमीनी स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने में खेल प्रतियोगिता का योगदान : जेठवानी
बूंदी। नेहरू युवा केंद्र, बूंदी के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल संस्थान, गोठडा द्वारा बिजासन माता परिसर (खेल-मैदान) में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी रहे। अध्यक्षता राउमावि गोठड़ा के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह सोलंकी ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता बाबूलाल सैनी, शिक्षाविद् रामप्रसाद शर्मा, राम लक्ष्मण धाभाई मंचासीन रहे। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवा खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धी एवं उत्साहित खेल भावना से भाग लेकर स्व-खेल प्रतिभा को ब्लॉक स्तरीय खेल मंच पर परिलक्षित किया। 
  प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी जेठवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने में खेलकूद प्रतियोगिता का विशेष योगदान है, इससे ग्रामीण युवा प्रतियोगियों का खेलों के प्रति रुझान बढ़ता है। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य सिंह ने खेल के माध्यम से आपसी बातचीत, तालमेल, अपनी बारी का इंतजार और धैर्य आदि गुणों का विकास के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। भाजपा नेता सैनी खेल से होने वाले लाभ बताते हुए सभी से दैनिक जीवन में खेलों को अपनाने की अपील की। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष भगवान नाथ ने आभार व्यक्त किया।  संचालन कोषाध्यक्ष देवलाल सैनी ने किया। 
 
कबड्डी व खो-खो में साँवरिया क्लब ने बाजी मारी, बालिकाओं ने भी दिखाया दमखम
प्रतियोगिता संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में हिण्डोली ब्लॉक के 215 खिलाड़ियों व 15 टीमों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर दमखम दिखाया। दलीय खेलों में कबड्डी में टीम साँवरिया क्लब विजेता, टीम ज्ञानदीप स्कूल उपविजेता, खो-खो में टीम साँवरिया क्लब विजेता, टीम स्वामी विवेकानंद कॉलेज उपविजेता रहे। व्यक्तिगत खेलों में 100 मी दौड़ बालक वर्ग में आशीष जांगिड़ प्रथम, धर्मराज सैनी द्वितीय, बालिका वर्ग में निशा गुर्जर प्रथम, पूजा सैनी द्वितीय, प्रियंका मीणा तृतीय रहे। बैडमिंटन खेल में स्वामी विवेकानंद कॉलेज के हीरालाल सैन विजेता, लोकेश सैनी (बाला) उपविजेता रहे। इसी प्रकार लंबी कूद बालक वर्ग में आशीष जांगिड़ प्रथम, कुलदीप मीणा द्वितीय, बालिका वर्ग में पायल कहार प्रथम, प्रियंका सैनी द्वितीय, सुगन्ती कहार तृतीय स्थान पर रहे। ब्लॉक स्तर पर विजेता दल एवं प्रतिभागी जिला स्तर पर भाग लेकर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। अतिथियों द्वारा समस्त विजेताओं व टीमों को खेल किट व सम्मान प्रतीक देकर पुरस्कृत किया गया। 
कार्यक्रम में प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में शामिल शारीरिक शिक्षक किरण सिंह हाड़ा, रमेश जाँगिड़, सत्यनारायण सैनी, कविता कहार, महावीर गवारिया का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एनएसओ जिला संयोजक शिखर पंचोली, युवा प्रतिनिधि रोहन गुर्जर, हंसा सैनी, अनिता सैनी, दिलखुश, शुभम ने सक्रिय भूमिका द्वारा प्रतियोगिता में योगदान दिया।