रजलावता में हुआ निःशुल्क केम्प का आयोजन
नि:शुल्क केम्प में 100 रोगियो का हुआ पंजीयन
नैनवां,15 जुलाई। सुधा मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पिटल जगपुरा कोटा ( ए यूनिट आफ इंडियन मिशन आफ मेडिकल साइंसेज सोसायटी ) द्वारा ग्रांम पंचायत रजलावता के सहयोग से राजीव गांधी भवन रजलावता में निःशुल्क केम्प का आयोजन 10 बजे से 2 बजे तक किया | नि:शुल्क केम्प का डीएसपी शंकर लाल मीणा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिलेश जैन ने फीता काट कर विधिवत उद्धघाटन किया पंचायत सहायक लोकेश नागर, पप्पूलाल बैरवा, सुरक्षागार्ड मांगी लाल माली ने अतिथियो को माल्यार्पण एंव सांफा बांध कर स्वागत किया | असिस्टेंट मैनेजर निलेश जैन ने बताया कि निःशुल्क केम्प में कोटा के स्पेशलिस्ट चिकित्सक अक्षय कुमार चिकित्सक सुमित कुमार नर्सिंग स्टाफ में खुशबू ,राकेश योगी मेडिकल स्टाफ मनीष राठौर ,मार्केटिंग टीम से अंकुश यादव,निलेश जैन,जैनब परवीन,तुलसीराम सैनी,ऑफिस स्टाफ जुगराज वर्मा,रमेश पांचाल सहित सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह सोलंकी, शम्भू सिंह सोलंकी ने नि:शुल्क केम्प में अपनी सेवाएँ दी गई |केम्प में आये हुए रोगियो को निःशुल्क परामर्श एंव उपचार साथ निःशुल्क दवाईया दी गई । नर्सिग चिकित्सा टीम द्वारा रोगियो की निःशुल्क जाॅच की गई | नि:शुल्क केम्प में 100 रोगियो का पंजीयन हुआ। एक दर्जन रोगियो को आँपरेशन के लिए चयन किया गया |