INDIA ब्लॉक सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। जयराम रमेश ने ट्वीट कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी।आज अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। राज्यसभा कल तक के लिए और लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमारा मकसद है कि संसद चले, सदन में चर्चा हो। वे (सत्ता पक्ष) मुझे क्या कहते हैं, ये मायने नहीं रखता। हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा हो।"संसद के शाीतकालीन सत्र के 10वें दिन मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया।