राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में तीन दिन के अंदर दूसरी बार चूक हुई है। जयपुर से अजमेर लौट रहे देवनानी के काफिले में युवकों ने हाईवे पर घुसने का प्रयास किया। वीडियो बनाए। इतना ही नहीं, रोकने पर टोल बैरियर तोड़कर कार सवार युवक भाग गए। पुलिस ने दावा किया कि इसमें से एक आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है।बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा ने बताया- जयपुर से अजमेर जा रहे देवनानी की गाड़ी का मंगलवार शाम को रास्ते में एक कार में सवार 3-4 युवकों ने कई बार पीछा किया। साथ-साथ चलते हुए वीडियो बनाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में लगा एस्कॉर्ट वाहन आगे चल रहा था। भांकरोटा में देवनानी ने इसे नोटिस किया। देवनानी के ड्राइवर ने आगे टोल पर इसकी जानकारी दी।टोलकर्मियों ने युवकों की कार को रोकने का प्रयास किया। आरोपी युवक टोल बैरियर को तोड़कर भाग गए। विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा में चूक की जानकारी तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने आगे भेजी। डीजीपी इंटेलिजेंस, आईजी अजमेर, एसपी जयपुर, दूदू और अजमेर तक सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर आई और जयपुर से अजमेर हाईवे और शहर में नाकाबंदी करवाई गई।