केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कृषि मंत्री बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान को बाबा नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा- केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए राजस्थान में 3 लाख 41 हजार 620 मकान बनाएगी।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में दूसरे दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे पास मामा और बाबा दोनों हैं। देश के कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। जिन्हें जनता मामा के नाम से पहचानती है। उनके साथ ही हमारे बीच में बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कृषि मंत्री भी हैं। वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- राजस्थान के लोग मुख्यमंत्री भजनलाल जी पर शक करते हैं।कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- वैभवशाली और गौरवशाली भारत बिना खेती के नहीं बन सकता है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा है।शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने कृषि मंत्री बनने के बाद सबसे पहले प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने की तैयारी की। जिसके तहत सबसे पहले अच्छे बीज की जरूरत थी। हमने अब तक 109 नए बीज की वैराइटी तैयार की है।इसमें बाजरे की एक नई किस्म तैयार की है। जो बाजरा 115 से 120 दिन में आता है। वह अब महज 70 दिन में पक कर तैयार हो जाएगा। 30% कम पानी में धान की फसल तैयार करने का बीज तैयार किया है।