कनवास. क्षेत्र के समीप स्थित दूधियाखेड़ी माताजी के साप्ताहिक भंडारे की 22 दिसंबर को होने वाली वर्षगांठ के उपलक्ष में जय माता दी नवयुवक मंडल कनवास की बैठक आयोजित हुई। सदस्य सोनू सोनी ने बताया कि 22 दिसम्बर को कनवास से माताजी तक निकलने वाली शोभायात्रा के बारे मे चर्चा की गई। इससे पूर्व स्थान लाडी स्याणी कुंड की सफाई,कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक व यात्रा के मार्ग को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर पवन जैन,मनोज कुमावत,रवीश सोनी,जगदीश राठौर, रवि राठौर, दीनदयाल प्रजापति, तेजराम, छेल बिहारी, संजय गौतम, सुरेन्द्र कुमावत, राकेश कुमावत, रेशु जैन, पंकज नामा, गिर्राज सेन,राकेश जादौन, लोकेश सोनी रामेश्वर जंगम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।