राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 एवं 15 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों को लेकर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों की पूर्व तैयारी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदर्शनी स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावे।
जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सा, पेयजल व्यवस्थाओं, बिजली आपूर्ति सहित आवश्यक सेवाओं की चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टॉलों को आकर्षक स्वरूप दिया जाए, ताकि इनके माध्यम से आमजन को उपयोगी जानकारी मिल सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि रन फॉर विकसित राजस्थान 12 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे खेल संकुल से शुभारंभ किया जायेगा। आर्ट गैलरी बूंदी में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा।
इसके बाद युवा सम्मेलन/रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय बूंदी
में होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए रोजगार उत्सव के तहत विभिन्न विभागीय भर्तियों की जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर नेटवर्क उपलब्धता,बैठक व्यवस्था पेयजल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिरिक्त एलईडी लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन, प्रेस कांफ्रेंस व जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। साथ ही प्रभारी मंत्री पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पात्र मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी वितरण, टेबलेट वितरण की पूर्ण तैयारियों करने के निर्देश दिए। उन्होंने 14 को किसान सम्मेलन, महिला सम्मेलन व 15 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, मोटर स्कूटी वितरण और संबंधी यंत्रों का वितरण करने के संदर्भ में आवश्यक तैयारियों करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।