भाटिया एण्ड कंपनी ट्रू वैल्यू के सौजन्य से पुरानी प्रमाणित मारुति करो के दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन, कुम्भा स्टेडियम, बूंदी में किया गया है। जिसका उद्घाटन मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आदित गर्ग और ए यू फाइनेंस के शाखा प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाटिया एण्ड कंपनी ट्रू वैल्यू के मुख्य प्रबंधक प्रेम शर्मा ने बताया कि इस मेले में मारुति सुजुकी प्रमाणित और निरीक्षित सभी प्रकार की कारों की पचास से अधिक विशाल श्रृंखला उपलब्ध है जिसमें सीएनजी सीएनजी श्रृंखला उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल गाड़िया उपलब्ध हैं साथ ही कस्टमर्स की सुविधा को देखते हुए आसान फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
10 11 दिसंबर को होने वाले इस दो दिवसीय मेले के पहले दिन ग्राहकों का भरी उत्साह देखने को मिला। दोयू सौ से अधिक ग्राहकों ने शिरकत की, जिसमें आठ गाड़िया बुक हुई और दो गाड़िया त्वरित डिलिवरी दी गई। इस अवसर पर भाटिया एण्ड कंपनी के जनरल मैनेजर श्री शैशव भटनागर एवम् ट्रू वैल्यू शोरूम, कोटा के सेल्स मैनेजर कपिल निहलानी भी उपस्थित रहे।