इटावा
राजस्थान युवा बोर्ड राजस्थान सरकार के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रजनी सोनी रही।व्याख्याता तेजकरण सुमन ने राज्य युवा महोत्सव की जानकारी देते प्रतिवेदन पढा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे डिजिटल,विज्ञान मेला, संस्कृति प्रतियोगिताऐ जिसमें सामूहिक नृत्य, समूह गान, एकल गायन, लोक नृत्य, लाइफ स्किल मे हस्तकला, वस्त्रकला, इसके अलावा राजस्थान की लुप्त होती कलायें जैसे फड, रावण हत्था, रमत, कठपुतली, मांडना पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता ने कहा कि राजस्थान की लुप्त होती कलाओं को दुबारा से जीवन्त करने का सरकार का अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन अशोक महावर ने किया। इस अवसर पर एसीबीईओ आनन्दी लाल मीना,एमआईएस पीयूष जैन,कल्पना गौतम,प्रधानाचार्य रामनारायण मीना,बाबूलाल मीना, सत्यनारायण खटीक, हकीम अली दीवान,कुंजबिहारी नागर,सोनू कुमार,राम कैलाश मीना,राजेन्द्र मीना,परमानंद मीना, शालिनी गौड,आदि उपस्थित रहे।