इटावा में कृषि मेले का आयोजन कल, निकाली जागरूकता रैली इटावा राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में इटावा नगर में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पौष्टिक अनाज योजना अंतर्गत कृषि मेले के आयोजन को लेकर सहायक कृषि अधिकारी लेखराज मीणा, इटावा कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र मीना के नेतृत्व में नगर में जागरूकता रथ रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इटावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भी नगर में जागरूकता रैली निकाली। कृषि अधिकारियों ने बताया कि इटावा नगर में यह जागरूकता रथ गुजरा। जहां इटावा में 11 दिसंबर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय कृषि मेले का आयोजन कृषि उपज मंडी में होगा । लोगों को जागरूक किया गया और अधिक से अधिक संख्या में किसानों को कृषि मेले हिस्सा लेने की अपील की गई। मेले में किसानों को जैविक खेती के साथ राजकीय योजनाओं में किसानों को मिलने वाले लाभ की भी सभी विभागो द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्नत कृषि को लेकर विशेषज्ञों द्वारा भी किसानों को जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।