साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री करती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर Kia Syros को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर नई एसयूवी का नया टीजर जारी किया गया है। नए टीजर में क्‍या जानकारी सामने आई है और इसे कब लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रहती है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता भी लगातार अपने वाहनों को अपडेट करते रहते हैं। कई वाहनों को अपडेट करने के साथ ही नए वाहनों को भी इस सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाता है। अब साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia भी नई Compact SUV को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले नई एसयूवी का एक और टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। नए टीजर में किस तरह की जानकारी सामने आई है, इसे कब तक लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जारी हुआ नया टीजर

Kia Syros के लॉन्‍च से पहले एक और टीजर को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। कंपनी की ओर से जारी किए गए नए टीजर में पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही इंटीरियर (Kia Syros interior details) की भी जानकारी मिल रही है।

क्‍या मिली जानकारी

10 दिसंबर को जारी हुए टीजर में स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, इलेक्‍ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ब्‍लू एंबिएंट लाइट, स्‍टेयरिंग पर ड्राइविंग मोड्स, टैरेन मोड्स जैसे फीचर्स के साथ ब्‍लैक इंटीरियर की जानकारी मिल रही है।

पहले भी जारी हुए हैं टीजर

कंपनी की ओर से पहले भी इसके नए टीजर जारी किया गया है। इसमें एसयूवी की मामूली झलक को दिखाया गया है। इसके मुताबिक एसयूवी के फ्रंट को हाल में लॉन्‍च की गई Kia Carnival और EV9 की तरह रखा गया है। साथ ही इसमें भी कार्निवल की तरह हेडलाइट्स को रखा गया है। एलईडी लाइट्स के साथ ही एलईडी डीआरएल भी नई एसयूवी में मिलेंगी। बोनट के सेंटर में किआ का लोगो दिया गया है।