रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल आज (10 दिसंबर) को समाप्त हो रहा है। शक्तिकांत दास 12 दिसंबर 2018 को RBI गवर्नर बनाए गए थे। उनके कार्यकाल को बाद में तीन साल के लिए एक्सटेंड किया गया था।
उनकी जगह केन्द्रीय कैबिनेट ने संजय मल्होत्रा को गवर्नर नियुक्त किया है। संजय कल (11 दिसंबर) पदभार संभाल रहे हैं। शक्तिकांत दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RBI गवर्नर के अपने अनुभवों को सांझा किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्तिकांत दास द्वारा कहीं कुछ खास बातें
· उन्होंने कहा कि आधुनिक दुनिया में फैसले लेना बहुत कठिन है। पिछले 6 सालों में मेरी कोशिश इन सिद्धांतों का पालन करने की रही है- मेरा अनुभव है कि RBI में टीम वर्क बहुत ऊंचे स्तर पर था।
· मेरी ये यात्रा निजी यात्रा नहीं थी, ये एक RBI गवर्नर की यात्रा थी। मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे RBI गवर्नर बनने का मौका मिला। मैंने RBI को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का हमेशा प्रयास किया।
· केंद्रीय बैंक के जीवन में चुनौतियां हमेशा आती रहती हैं हमारे सामने कुछ मुद्दों में महंगाई-ग्रोथ संतुलन बहाल करना शामिल है। मुझे विश्वास है कि नए गवर्नर इसे और आगे लेकर जाएंगे। RBI के सामने दूसरा बड़ा मुद्दा विश्व व्यवस्था में बदलाव का है।