भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को ढाका में बांग्लादेश के नेताओं और अधिकारियों के साथ हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा उठाया. मिस्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है. मैंने आज बांग्लादेश प्राधिकरण की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा को रेखांकित किया है." उन्होंने कहा, "हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से अवगत कराया. हमने सांस्कृतिक और धार्मिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की." मिस्री ने कहा कि चर्चाओं ने भारत और बांग्लादेश दोनों को द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा, "मैं आज अपने सभी वार्ताकारों के साथ विचारों के स्पष्ट और रचनात्मक आदान-प्रदान के अवसर की सराहना करता हूं." मिस्री अपने और बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) में भाग लेने के लिए पड़ोसी देश में थे, जो राज्य अतिथि गृह पद्मा में आयोजित किया गया था. इससे पहले मिस्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की. इस साल अगस्त में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद यह भारत की ओर से बांग्लादेश की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है. बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर कई हमले किए गए हैं. अल्पसंख्यकों के घरों में आगजनी और लूटपाट तथा देवी-देवताओं और मंदिरों में तोड़फोड़ और अपवित्रता के मामले भी सामने आए हैं.