बून्दी। सोमवार तडके शुरू हुई तेज बारिश ने बालंचद पाडा स्थित ब्रहमांडेश्वर गौशाला को भी अपनी चपेट मे ले लिया। जिसके बाद गौशाला मे नवलसागर का नाला समीप होने की वजह से पानी घुस गया।
गौशाला मे पानी घुसने की सूचना जब केयर टेकर रमेश गुर्जर को लगी तो उसने अपनी जान की परवाह किये बिना अंधेरे मे गोवंश का बचाव राहत कार्य शुरू करते हुये गोवंश को सुरक्षित स्थाना पर पहुंचाया पर नाले के पानी मे गायो का चारा बह गया। जिसके बाद सोमवार सुबह भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी व समाजसेवी महावीर जैन ने ब्रहमांडेश्वर गौशाला का जायजा लेकर केयर टेकर से बचार राहत कार्य की जानकारी ली। इसके बाद जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने भी ब्रहमांडेश्वर गौशाला का जायजा लिया।