प्रदेश के ऊर्जा मंत्री स्वत्रंत प्रभार हीरालाल नागर ने कहा- ये गलतफहमी है कि कोई विकास कराकर चुनाव जीतता है। चुनाव जीतने के लिए गांवों में जाओ, लोगों से मिलो, राम-राम करते रहो, 100 प्रतिशत जीतोगे।ऊर्जा मंत्री ने यह बयान 7 दिसंबर को कोटा के सिमलिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही थी। ऊर्जा मंत्री शनिवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस दौरान सिमलिया में लक्ष्य वाटर पार्क एंड रिजॉर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इसी बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स बता रहे थे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा- विकास की योजनाओं का आप सबको ध्यान है। मै एक बात कहना चाहता हूं। कोई यूं कह दे कि विकास करने से चुनाव जीता हूं। ये भूल मत करना। विकास करने से कोई चुनाव नही जीतता। ये बहुत गलतफहमी है कि हमने विकास कर दिया, उस गांव में जाना ही मत। ऐसा है तो पक्का है आप चुनाव हारोगे।