उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं ने राजस्थान में ठिठुरन बढ़ा दी है। आज (मंगलवार) को पूरे राजस्थान में शीतलहर (कोल्ड वेव) चलने की संभावना जताई गई है। 12 जिलों में इसका प्रभाव तेज रहने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन तक मौसम इसी तरह रहेगा।उधर, सर्द हवा के कारण शहरों में सोमवार दिन का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। धूप कमजोर रहने और आसमान में हल्की धुंध रहने के कारण दोपहर में भी ठंडी हवाओं का जोर रहा। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों में तापमान (सोमवार) 23 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा।मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा दिन सीकर में रहा, जहां अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हनुमानगढ़, फतेहपुर में भी दिन का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। सबसे ज्यादा तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जयपुर में कल देर रात तेज सर्द हवा चलने से जबरदस्त सर्दी रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।