Earn Money Online ऑनलाइन पैसा कमाने की चाहत रखने वालों के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका है। क्रिएटर्स के पास प्लेटफॉर्म के जरिये कमाई करने के कई ऑप्शन होते है। यहां से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका यूट्यूब एडसेंस है। इसके अलावा स्पॉन्सर की मदद से भी अच्छी कमाई होती है। यहां सुपर चैट्स के जरिये भी कमाई होती है।

 Youtube लाखों-करोडों यूजर्स के लिए एंटरटेनमेंट का जरिया है। प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी है। यहां वीडियो कंज्यूम करने वालों के साथ ही बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं वह भी घर बैठे। अगर आप में कोई ऐसी कला है, जिससे आप दुनिया को प्रभावित कर सकते हैं, तो आपके लिए यह प्लेटफॉर्म कमाई करने का अच्छा जरिया है। हम यहां बताने वाले हैं कि वह कौन-से तरीके हैं, जिनकी मदद से आप हर महीने लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं।

AdSense के जरिये

YouTube से कमाई करने का प्रमुख तरीका AdSense है। 'AdSense for YouTube' गूगल का एक प्रोग्राम है। जिसके जरिये क्रिएटर्स कमाई कर सकते हैं। यहां कमाई करने के लिए पहले कुछ क्राइटेरिया फॉलो करना होता है। अगर आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं, तो हर महीने आपके एडसेंस अकाउंट में व्यूज के आधार पर पैसा भेज दिया जाता है। एडसेंस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम होना जरूरी होता है।