संसद सत्र में हंगामे के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सुबह 10:30 बजे विपक्षी सांसदों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें वे सदन को शांति से चलाने की अपील करेंगे।एक दिन पहले सोमार को भी उन्होंने एक सर्वदलीय बैठक की। मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे। धनखड़ ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी। धनखड़ की ये मीटिंग ऐसे वक्त में हुई है, जब विपक्षी दल उनके खिलाफ राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां कर रहे हैं। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। 70 विपक्षी सांसदों ने प्रस्ताव पर दस्तखत किया है। इसमें INDIA गठबंधन में शामिल सपा, टीएमसी और AAP शामिल हैं।न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगस्त में भी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच टकराव हुआ था। तब विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए जरूरी 20 सांसदों का समर्थन जुटा लिया था। हालांकि बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।संसद के बाहर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है। वे सत्ता पक्ष के सांसदों को नियम के विपरीत बोलने की छूट देते हैं, जबकि विपक्षी सांसदों को चुप कराते हैं।'