MG Cyberster teaser जनवरी 2025 में लॉन्च होने जा रही MG Cyberster के टीजर को कंपनी ने जारी किया है। इसके टीजर में इलेक्ट्रिक सिजर डोर इंटीरियर कंसोल को दिखाया गया है। इसे अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में भी पेश किया जा सकता है। इसमें लगी हुई बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 570 किमी तक की रेंज दे सकती है।
MG Select ने अपनी आगामी 'MG Cyberster' एक टीजर पेश किया है। इसे कंपनी साल 2025 के जनवरी में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने वाली है। इसमें नए बेहतरीन फीचर देखने के लिए मिलेंगे। जिसमें इलेक्ट्रिक सेंसर दरवाजे तक शामिल है। कंपनी ने इसका पहला लुक हाल ही में जारी किया था। आइए जानते हैं कि MG Cyberster किन बेहतरी फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है।
MG Cyberster: टीजर में क्या दिखा
एमजी की आगामी Cyberster के टीजर को आज जारी किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिक सिजर डोर इंटीरियर कंसोल को दिखाया गया है। यह खुलने पर ऐसे लग रहे हैं जैसे कोई चिड़िया अपने पंखों को खोल रही है। वहीं, इसके दरवाते सिंगल-टच बटन से 5 सेकंड में तेजी से खुलने के साथ ही बंद भी होते हैं। इसके साथ ही इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दरवाज़े पर बिल्ट-इन डुअल रडार सेंसर खुलते समय साइड और ऊपर की तरफ सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसमें एंटी-पिंच बाउंस बैक फीचर भी दिया गया है, जो दरवाजा के बंद होने के समय पर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है।