सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजीतिक शरण दी है। अमेरिका ने सीरिया में असद सरकार के पतन का स्वागत किया है।वहीं, सीरिया में अमेरिका ने रविवार को ISIS के 75 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। टारगेट सीरिया के पूर्वी इलाके बदियाह रेगिस्तान में थे। इस हमले में B-52 बॉम्बर, F-15 और A-10 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल हुआ। इन हमलों के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-सीरिया में शक्ति संतुलन बदल गया है। ISIS इसका फायदा उठाने की कोशिश में है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।असद सरकार के सहयोगी ईरान ने सीरिया में हुए तख्तापलट को लेकर हैरानी जताई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने रविवार को कहा कि वे इस बात से हैरान हैं कि सीरियाई सेना, विद्रोहियों को रोक नहीं सकी, यह सब बहुत तेजी से हुआ। अरागची ने यह भी कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद ने ईरान से कोई मदद नहीं मांगी थी।भारत भी सीरिया के हालात पर नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा-हमारी अपील है कि सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हो। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां शांति के साथ राजनीतिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए।