Smartphone safety Tips स्मार्टफोन या किसी और डिवाइस के हैक होने से पहले कुछ संकेत मिलने लगते हैं। अगर आपका डिवाइस ये संकेत दे रहा है तो समझ जाना चाहिए कि आप हैकर के जाल में फंस चुके हैं। अगर इनसे सेफ रहना है तो कुछ चीजों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आइए इन सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं।
स्मार्टफोन लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। ऑनलाइन शॉपिंग करने से लेकर खाना मंगाने तक में इसकी जरूरत पड़ती है। फोन ही वह डिवाइस है, जिसमें सारी बैंक डिटेल सेव रहती है। हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कोई आपका डिवाइस हैक (Smartphone hacking) न कर ले। ऐसे में फोन की सिक्योरिटी और सेफ्टी का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जो फोन के हैक होने से पहले मिलना शुरू हो जाते हैं।
ओवरहीटिंग
अगर आपका फोन अचानक ओवरहीट करने लगता है, तो संभव है कि बैकग्राउंड में कोई स्पाई ऐप रन कर रहा हो। नॉर्मल फोन को यूज करने पर हीटिंग इश्यू नहीं आता है। लेकिन जब फोन में बिना परमिशन ऐप चल रहे होते हैं, तो यह परेशानी वाली बात है। यह फोन के जरिये आपकी जासूसी का भी संकेत हो सकता है।