जैन श्वेतांबर सोशल संस्था कोटा द्वारा रविवार को मधु स्मृति अनाथालय में 45 बच्चों को शूज एवं पानी की बोतल वितरित की गई।

संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट बीसी बाबेल ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के सामाजिक सरोकार से संबंधित कई कार्य किए जाते हैं।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्भय भड़गत्या  ने बताया कि इस अवसर पर  उपाध्यक्ष हरक चंद जैन, संरक्षक एसएम कटारिया, जितेंद्र जैन, ओम जैन, अशोक दुग्गड, भूपेंद्र जैन,सुधा बाबेल, योग गुरु राजेश चतर, सीमा जैन, सीमा चतर, रंजना जैन व भूपेंद्र जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश विरोलिया की तरफ से बच्चों को ब्रांडेड पानी की बोतलें वितरित की गई। संस्था सचिव मीता पारख ने धन्यवाद ज्ञापित किया।