उनियारा. उपखण्ड मे रविवार का सूर्य दुख के समाचार के साथ उदय हुआ जहाँ क्षेत्र की एक छात्रा की सड़क हादसे मे मौत का समाचार क्षेत्र वासियों को मिला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खातोला ग्राम की निवासी हेमलता पुत्री सत्यनारायण जांगिड़ जो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा मे अध्ययनरत थी अपने विद्यालय के सहपाठीयो और शिक्षकों के साथ मेवाड़ के भ्रमण पर गई थी की नाथद्वारा के कृष्णा सर्किल के समीप डम्पर की टक्कर लगने से मौत हो गई.
समाचार मिलने पर परिजन रविवार सुबह नाथद्वारा पहुचे और पुलिस कार्यवाही के बाद मृत शरीर को शाम गांव खातौला लेकर पहुंचे जहाँ गमगीन माहौल मे शव का अंतिम संस्कार किया गया घटना से क्षेत्र ही नहीं पुरे उपखण्ड मे शोक की लहर है.
घटना के कारणों का पूरा पता साथ गए सहपाठीयो और शिक्षकों के सामान्य होने के बाद ही लग पायेगा.