उनियारा. निर्वाचन विभाग द्वारा विशिष्ट संक्षिप्त पुंननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत ककोड ग्राम के 209, 210,211 का तहसीलदार प्रवीण कुमार ने निरिक्षण किया उन्होंने BLO रामनरेश गुर्जर और विष्णु सिंह से अभियान के तहत प्रगति की जानकारी ली इस दौरान उपसरपंच हनुमान लक्ष्यकार, समाजसेवी महावीर प्रजापत, सहित नाम जुड़वाने और संशोधन कराने आये मतदाता भी उपस्थित रहे.