Vi 5G Service रिपोर्ट के अनुसार वीआई का 5G नेटवर्क 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम पर तैनात है। कंपनी की नई सर्विस केवल 475 रुपये वाले प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है। साथ में REDX 1101 प्लान के साथ पोस्टपेड सब्सक्राइबर भी इसका मजा ले सकते हैं। इसके बेनिफिट्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

 1 अक्टूबर 2022 को देशभर में 5G सर्विस लॉन्च हुई थी। सर्विस लॉन्च होने के बाद रिलायंस जियो और एयरटेल ने लेटेस्ट जेनरेशन सेलुलर नेटवर्क को रोलआउट करना शुरू किया था। उस वक्त वीआई फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से ऐसा नहीं कर पाई थी, लेकिन अब कंपनी ने देश के कई इलाकों में 5G सर्विस रोलआउट करना शुरू कर दिया है। पिछले महीने यह बताया गया था कि वीआई मार्च 2025 तक 17 सर्किलों में 5G लॉन्च करेगा।

Vi की 5G सर्विस

5G लॉन्च करने के बाद VI तीसरी ऐसी कंपनी बनी है, जो यह सर्विस ऑफर कर रही है। VI ने 5जी रोलआउट दो साल बाद किया है। मौजूदा समय में देशभर में लेटेस्ट जेनरेशन सेलुलर नेटवर्क 17 लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (LAS) में उपलब्ध है। वीआई ने इसे चुनिंदा इलाकों में ही रोलआउट किया है। इसलिए फिलहाल इसे सब एक्सेस नहीं कर सकते।