सांगोद(बीएम राठौर). सांगोद मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित ढाबा संचालक  मोटरसाइकिल चोरी हो गई। राजकुमार कुशवाहा व देवेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जिस समय बाइक चोरी हुई, उस समय आधे घण्टे के लिए बिजली गुल हुई थी, उसी का फायदा उठाकर चोर बाइक ले उड़े। लाइट आने के बाद जब बाहर देखा तो उनके होश उड़ गए, मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने इधर-उधर तलाश भी किया लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली, अभी इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज नहीं करवाया है। मोटरसाइकिल ब्लैक रंग में हीरो स्प्लेंडर प्लस है, जिसका नंबर RJ33 SF 2559 हैं। मोटरसाइकिल कहीं दिखाई दे तो नजदीकी थाने पर सूचना दे।