कार्यकर्ता और संगठन के दम पर कठिन से कठिन चुनाव जीता जा सकता है: ऊर्जा मंत्री नागर
कोटा/कनवास. क्षेत्र के दूधियाखेड़ी माताजी परिसर पर भारतीय जनता पार्टी कनवास एवं देवली मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने संबोधित किया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सरकार का 1वर्ष का कार्यकाल 15 दिसम्बर को पूर्ण हो रहा है। जिस निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर आ रहे हैं। सांगोद विधानसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कार्यकर्ता और संगठन के दम पर कठिन से कठिन चुनाव भी जीता जा सकता है। संगठन आधारित कार्य और तत्वनिष्ठ कार्यकर्ता खड़े करने हैं। भाजपा का संगठन सतत, जीवंत और सक्रिय जनसंपर्क तथा सकारात्मक और आत्मीय संबंधों से खड़ा होता है। सांगोद विधानसभा ने प्रदेश में सदस्यता में 85 हजार सदस्य बनाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नागर ने घोषणा करते हुए कहा कि संगठन पर्व के दौरान जिन कार्यकर्ताओं ने 100 से अधिक सदस्य बनाए हैं। उन्हें दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा। इसको लेकर सूचियां बन गई हैं और जल्द ही बसें लगाकर दिल्ली भेजा जाएगा। इस अवसर पर नरेंद्र मोहन गौतम, त्रिलोक गुर्जर, कौशल सोनी, महावीर मेरोठा, ओम मेहता, धनराज मीणा, नंदकिशोर मालव, विष्णु मालव, दुष्यंत शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, लोकेश सोनी, धनराज नागर, योगेश नागर, रामावतार, धनराज सोनी सहित कईं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।