एस-क्लास फेसलिफ्ट और जीएलई और जीएलएस एसयूवी के लिए दूसरा मिड-लाइफ साइकिल अपडेट जल्द ही ग्लोबल बाजारों के लिए सामने आने वाला है। इन मॉडलों को अगले साल भारत में लॉन्च करने की योजना नहीं है। मर्सिडीज की भारतीय लाइन-अप को 2024 में जीएलई और जीएलएस के लिए पहला अपडेट मिला और वे 2025 तक बिकते रहेंगे। इसी तरह अपने मौजूदा अवतार में एस-क्लास एक और साल तक चलेगी।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया 9 जनवरी, 2025 को भारत में इलेक्ट्रिक G Wagon को लॉन्च करेगी। कंपनी उसी दिन इसकी कीमतों का खुलासा करेगी। इसे 2024 में हुए भारत मोबिलिटी शो में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। वहीं, यह इस साल के बीच से ग्लोबल लेवल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि यह ऑफ-रोड ड्राइविंग वाले G Wagon से ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी।
Mercedes G 580: डिजाइन और इंटीरियर
G 580 का डिज़ाइन तकरीबन G 450d के जैसा ही रखा गया है। इसमें दिया गया ग्रिल और EQ बैज के इसे थोड़ा अलग लुक देती है। इसे एयरोडानिमिक बनाएं रखने के लिए काफी काम किया गया है। इसमें एक नया A-पिलर डिजाइन और छत के सामने एक नया स्पॉइलर लिप दिया गया है। इसमें नया बोनट दिया गया है। रियर बूट पर लगे ऑप्शनल स्पेयर व्हील होल्डर को समान स्टाइल वाले चार्जिंग केबल होल्डर से बदला जा सकता है। इसका इंटीरियर भी G-क्लास से लगभग अपरिवर्तित है। इसमें कुछ स्विचगियर को छोड़कर नए EV स्पेशल फंक्शन दिए गए हैं।