राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगा। समिट की तैयारी पूरी कर ली गई है। समिट में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। दुनिया भर में बिजनेस करने वाले 30 से ज्यादा उद्योगपति समिट में आएंगे। इन बिजनेसमैन का भारत की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान है।से सभी बड़े उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। सभी उद्योगपति की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेश पर बात होगी। वहीं, सुरक्षा में 11 आईपीएस अफसरों सहित 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इंवेस्टमेंट समिट में 185 स्टेट गेस्ट्स शामिल होंगे। इन 185 स्टेट गेस्ट में निवेशक, बिजनेसमैन व राजदूत शामिल है। इनके ठहरने के लिए शहर के चार 5 स्टार होटल बुक किए गए है। समिट में स्टार्टअप कॉनक्लेव का आयोजन भी होगा। देश के कुछ बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स भी इसमें शामिल होंगे।इनमें पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल, अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला, योरस्टोरी की श्रद्धा शर्मा, कार देखो के सीईओ अमित जैन और डाटा इंजीनियर ग्लोबल के अजय डाटा है। प्रदेश में स्टार्टअप पर काम कर रहे युवाओं के साथ इनका संवाद होगा। इसमें स्टार्टअप इंडस्ट्री के स्थानीय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, ब्राजील, वेनेजुएला सहित अन्य देश ने समिट में शामिल होने के लिए सहमति दी है। इनमें 13 देशों के राजदूत भी शामिल है, जो भारत में नियुक्त हैं। समिट में शामिल होने पर इन सभी 185 स्टेट गेस्ट के साथ एक-एक अधिकारी को प्रोटोकॉल में लगाया गया है। इस लिस्ट में ओर भी नाम जुड़ सकते हैं। सरकार की अब भी कई अन्य देशों से भी बातचीत चल रही है।